हरियाणाः अय्याशी छुपाने के लिए की थी पुलिस कर्मियों की हत्या, घरवालों को स्लीपिंग पिल्स देकर आती थीं युवतियां

सोनीपत। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने अपनी सहेलियों का राज खुल जाने के डर से सिपाही और एसपीओ की हत्या की थी।

Haryana: Police personnel murdered for illegal relationship, girls use to give sleeping pills to the family

यहां के गांव बुटाना में सिपाही रविंद्र और एक एसपीओ की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने अब दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में चला कि वारदात से पहले दोनों युवतियों ने अपने घरवालों को नींद की गोलियां दी थीं।

नींद की गोलियों का स्टॉक अमित पहले ही युवतियों को दे दिया करता था।

घरवालों के बेसुध होने के बाद युवतियां आरोपी अमित और संदीप से मिलने पहुंची थीं।

युवतियों का इरादा था कि वे कुछ देर आरोपियों के साथ रहने के बाद अपने घर लौट जातीं।

लेकिन मौके पर सिपाही और एसपीओ के पहुंचने से सारी योजना चौपट हो गई।

उस समय सिपाही और एसपीओ रात्रि गश्त पर थे।

रात में उन्होंने कर्फ्यू के बावजूद एक कार को खडे़ देखा, तो वे वहां पहुंचे।

देखा के दो युवक नशे में बाहर खड़े हैं और दो युवतियां कार के अंदर बैठी हैं।

उन्हें कुछ माजरा समझ में आया, तो उन्होंने आरोपियों को थाने चलने के लिए कहा।

सिपाही रविंद्र उसी समय अपने मोबाइल से आरोपियों की फोटो खींचनी चाही, तो बात बिगड़ गई।

आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में दोनों की मौत हो गई।

आरोपियों को डर था कि यदि वे लोग थाने गए, तो युवतियों को घर जाने में देर हो सकती है।

 

Related posts