महेन्द्र मेहतानी ने संभाला रोटरी ब्लड बैंक का प्रभार

 

फरीदाबाद। रोटेरियन महेन्द्र मेहतानी ने रोटरी ब्लड बैंक फरीदबाद के प्रधान के पद का बृहस्पतिवा को कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व प्रधान संजय वधावन और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट करके उन्हें बधाई दी। पहले ही दिन 4 रोटरी क्लबों, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी, एनआईटी नेक्स्ट, फरीदाबाद मिड टाउन, फरीदाबाद ईस्ट और फरीदाबाद आस्था ने क्रमशः 65, 41, 9, 36 और कुल 151 ब्लड यूनिट्स इकट्ठे करके एक महत्वपूर्ण शुरूआत की है।

Mahendra Mehtani take charge of rotary blood bank

रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली और फरीदाबाद अर्थ ने 1 लाख और 21 हजार रुपयों का अनुदान देकर अपनी निष्ठा तथा सेवा भाव को उजागर किया। 2 दिन पूर्व रोटरी क्लब ईस्ट ने भी 2 लाख रुपये का अनुदान दे कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

महेंद्र मेहतानी ने संकल्प जताया कि वर्ष 2020-21 के लिए स्वैच्छिक रक्तदान 1800 यूनिट्स का लक्ष्य, फरीदाबाद और पलवल जिलों के लगभग सभी थैलासीमिक बच्चों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाने, रोटरी ब्लड बैंक के लिए अपना भवन बनाना उनकी प्राथमिकताएं होंगी।

उन्होंने अपनी टीम की घोषणा करते हुए बताया कि आशीष गुप्ता सचिव, योगेश सचदेवा कोषाध्यक्ष, सीपी धारा उपाध्यक्ष, गौतम चौधरी उपाध्यक्ष, किशन कौशिक संयुक्त सचिव होंगे।

इसके अलावा रोटेरियन संजय वधावन, रोटेरियन एचएल भूटानी, रोटेरियन पीपी पसरीचा, रोटेरियन दीपक पारसड और रोटेरियन सुनील मंगला का भी उन्हें सहयोग प्राप्त रहेगा।

रोटेरियन एचएल भूटानी तथा रोटेरियन पीपी पसरीचा ने भूतपूर्व टीम के महत्वपूर्ण काम की भूरि-भूर प्रशंसा की और आगामी टीम को अपनी शुभकामनाए दीं।

Related posts