सिरसा में प्रदेश के पहले मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 

 

सिरसा। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने रविवार को सिरसा क्लब में प्रदेश का पहला मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (first multistory sports complex ) का उद्घाटन किया जिस पर करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आई है।

State’s first multistory sports complex inaugurated in Sirsa

इस दौरान चौटाला ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा में मल्टीस्टोरी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के बनने से भविष्य में युवाओं के लिए न केवल खेल की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की सिरसा की तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि इस मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भवन में कई तरह की इंडोर गेम्स खेली जा सकेंगी।

उप मुख्यमंत्री ने सिरसा क्लब के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

बाद में चौटाला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग है और लॉकडाउन के दौरान आमजन के हित में कई ऐतिहासिक व कारगर निर्णय लिए गए। प्रदेश के तीन जिलों में एंटी बॉडी टेस्ट की शुरुआत भी की जा चुकी है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।

Related posts