कश्मीर में आतंकियों ने की भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके पिता व भाई की हत्या

 

जम्मू। कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वसीम बारी की हत्या कर दी है। आतंकवादियों ने वसीम बारी और उनके पिता और भाई पर भी गोलीबारी की। तीनों की ही इस घटना में मौत हो गई।

Terrorists kill BJP district president and his father and brother in Kashmir

बीजेपी नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे।

तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई।

कश्मीर के आईजी ने कहा कि परिवार को 8 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था। घर और दुकान दोनों ही साथ में है। पीएसओ को पहली मंजिल पर बैठने की अनुमति थी।

बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात 7 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीजेपी नेता शेख वसीम बारी के साथ उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की हत्या की गई है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात करीब 9 बजे आतंकवादियों ने जिला बीजेपी अध्यक्ष वसीम बारी पर उनकी दुकान के बाहर गोलीबारी की।

आतंकवादियों की गोलीबारी में उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

अजय पंडिता का संबंध कांग्रेस पार्टी से था।

हत्या के बाद से ही घाटी में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।

अजय पंडिता को आतंकियों ने उनके घर के पास ही गोलियों से भून दिया था, अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

पिछले दिनों में आतंकियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले करने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रही।

इस बार उन्होंने भाजपा के एक नेता और उनके परिवार को निशाना बनाया।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी लगातार कई मुठभेड़ हो रही हैं।

इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए गए हैं।

 

Related posts