गुरुग्राम। महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज में लगे सीसीटीवी कैमरे से अब मास्क न लगाने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसमें सबसे अधिक नजर बस के परिचालक पर होगी।
Haryana: Now CCTV cameras will monitor people not wearing masks
रोडवेज महाप्रबंधक सुमन ने यातायात प्रबंधक अभिनव दुआ से सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि बस में चालक-परिचालक भी मास्क लगाने में लापरवाही नहीं बरत सकेंगे। इसके अलावा बिना मास्क वालों को परिचालक बस में नहीं बैठाना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद भी यदि लापरवाही पाई जाती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बस में महिलाओं से आए दिन होने वाली छेड़छाड़ के मद्देनजर रोडवेज की बस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। रोडवेज ने बस में कैमरे लगाने का ठेका एक निजी एजेंसी को दिया था। यह कैमरे लगने के बाद किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन निदेशक ने बसों को पूरी यात्री क्षमता के अनुसार चलाने के निर्देश दिए तो बस के परिचालक व चालक लापरवाह हो गए। शुक्रवार को जांच में पाया गया कि चालक व परिचालक न तो खुद मास्क लगाकर बस में ड्यूटी कर रहे हैं और न ही यात्रियों को मास्क लगाने को कह रहे हैं। इसे देखते हुए महानिदेशक ने सख्ती से नियमों की पालना करवाने के लिए यह कदम उठाया है।