सोहना। प्रतिबंधित जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में सोहना के तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इनके खिलाफ सोहना सिटी थाना पुलिस में डीडीपीओ की लिखित शिकायत पर धारा 420 व 10 हुडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Haryana: FIR registered against 2 tehsildars
गौरतलब है कि सोहना तहसील में 7ए के अधीन आने वाली जमीन की रजिस्ट्री को पाबंदी के बाद सोहना तहसील में आदेशों को ताक पर रख कर पंजीकृत किया गया, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई।
इस शिकायत पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संज्ञान लेते हुए सोहना के दोनों तहसीलदारों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।
वहीं मामले की उपरांत दोनों तहसीलदारों के खिलाफ डीपीपीओ की लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस तहसीलदारों को गिरफ्तार करने के लिए सबूत जुटा रही है। सबूत जुटाए जाने के बाद बाद दोनों तहसीलदारों को गिरफ्तार किया जाएगा।