पत्रकार एवं शेयर ज्योति संघ का महाप्रयाण, पंचतत्व में विलीन

 बखरी। नगर की मशहूर पत्रकार एवं शायर ज्योति संग का पिछले रविवार को निधन हो गया। सोमवार उनके बेटे ने एनआईटी नंबर 4 के श्मशान घाट पर मुखाग्नि दी। उनकी आयु लगभग 78 वर्ष थी। वह कान में पास पड़ जाने के कारण रुग्ण हो गए थे और अंततः काल उनकी मृत्यु हो गई।
ज्योति संग अदबी संगम जैसे महफ़िलों की शान समझ जाते थे। उन्होंने कई वर्षों तक जर्मनी में गुज़ारे और वहां से लौटकर भारतीय विदेश सेवा की जर्मन शाखा में अनुवाद के तौर पर भी काम किया। इस अवसर पर कार्मिक साकेत सिंह, पूर्व किलेदार मंडल भोला, अश्वनी त्रिखा, आनंद कांत भाटिया, श्याम सुंदर कपूर, रोहित
भट्टियस, बिकू गिरि, पत्रकार नागार्जुन बागी, ​​जगन्नाथ गौतम, शशीर कुमार, कुलजिंदर रजनीकार, रमेश छाबड़ा, ओरिय तनेजा, सुभाष पुंडीर, महंत कैलाश नाथ शास्त्री, मंगल सिंह, विद्वान स्वामी शंकराचार्य आदि मौजूद रहे।

Visited 1 times, 1 visit(s) today

Related posts