फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त डॉ. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को विशेष ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके चालान काटे।
Municipal Corporation officials made 26 challans for spreading pollution in Faridabad
Faridabad. Keeping in view the Graded Response Action Plan (Grap), as per the instructions of Municipal Commissioner, Dr. Yash Garg, the Municipal Corporation took challans against the polluters by taking strict action.
अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा निगम के जेई व एई द्वारा 105 स्थानों पर निरीक्षण कर निर्माण साम्रगी-मलबा इत्यादि खुले में पाये जाने पर 26 चालान करके एक हजार 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा 25 हजार रुपये वसूल किये गये।
इसी प्रकार सफाई विभाग द्वारा पोलीथीन रखने वाले दोषियों के विरुद्ध 1 चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
गुड़गांव रोड पर चिन्हित हॉटस्पाट स्थल, जेसीबी मशीन द्वारा पल्ला पुल एवं पोकलेन लगाकर बुढ़िया नाले की साफ सफाई कराई गई व बल्लबगढ़ के सभी मुख्य बाजारों में प्रातः 5ः00 बजे से 9ः00 बजे तक साफ सफाई की गई।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसके अलावा वार्ड नं0 7, 8, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 35, 40, सेक्टर-12 कोर्ट रोड, दशहरा मैदान, सैक्टर-9-10 डिवाईडिंग रोड, सैक्टर- 16, 16ए, भगत सिंह चौक से नीलम चौक, नीलम चौक से बीके चौक, बीके चौक से केसी रोड, नीलम चौक से बाटा फलाइओवर, बाटा फलाइओवर से हाडवेयर चौक, हाडवेयर चौक से बीके चौक इत्यादि पर टैंकरों और फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा सड़कों तथा पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया।
इसके अतिरिक्त वार्ड नं0 4, 8, 11, 16, 22, 23, 24, 25, 36, 37, 40 में बिल्डिंग मैटेरियल का ढंकवाया गया।
What about dust bombs at various roads due to lack of repairs, potholes, dust on sides and dividers , traffic hold up due to damaged roads. Who will you challan and penalize. Who is responsible. Or all efforts are just eyewash