कुमारी सैलजा से दुर्व्यवहार करने वाले पार्षद जल्द गिरफ्तार होः सुमित गौड़

फरीदाबाद। भाजपा पार्षद व उसके समर्थकों द्वारा बीती रात हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की गाड़ी पर किए गए पथराव व अभद्र व्यवहार की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए इसे निंदनीय करार दिया है।

Councilor who abused Kumari Selja should be arrested soon: Sumit Gaur

Faridabad. Haryana State Congress spokesperson Sumit Gaur strongly condemned the stone pelting and abusive behavior done by BJP councilor and his supporters on the vehicle of Kumari Selja, President of Haryana Congress Committee last night and termed it as scandalous.

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद व उसके समर्थकों द्वारा उठाया गया यह कदम मानवता व इंसानियत के खिलाफ है और इस मामले को लेकर जिले के कांग्रेसियों में गहरा रोष है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद द्वारा यह कदम औछी राजनीति से प्रेरित है और यह सब भाजपा के शीर्ष नेताओं की शह पर किया गया है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गौड़ अपने कार्यालय सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भाजपा पार्षद जयवीर खटाना व उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना काफी नहीं है, बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के साथ उस समय अभद्र व्यवहार व बदतमीजी की, जब वह एक युवती की मौत पर शोक जताने पहुंची थी।

गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को राजनीति रूप दे रही है और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अर्नगर्ल प्रचार कर रही है, जो कि पूरी तरह से निराधार है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जघन्य अपराधी की कड़े शब्दों में निंदा करती है और निकिता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, तो प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

 

Related posts