फरीदाबाद। सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
100% of Jiva results in tenth and twelth
जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक उच्च कोटि का आईसीएसई स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।
छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फल के साथ जुड़ा होता है। यही वह समय होता है जब छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है।
विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल में कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के कुल मिलाकर 144 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें कक्षा बारहवीं में कुल 59 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
23 छात्र विज्ञान संकाय से, 32 छात्र वाणिज्य संकाय से, 4 छात्र कला संकाय से उत्तीर्ण हुए।
कक्षा दसवीं से कुल 85 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
42 विज्ञान के छात्र, 43 वाणिज्य संकाय के छात्र थे।
दसवीं कक्षा में 90 से अधिक अंक पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं:
अंग्रेजी – मुस्कान 100, हसीब, जहीर 91, पूजीता 90,
हिन्दी – विजय, मुस्कान 98, दिशा तंवर, सिमरजीत, प्रतीक राज 97, भव्या बंसल, अदिति नगदली 95, आर्यन, मौनिका राठौर, तनिष्क सिंह 94, यशिका चौहान, प्रचेता, नंदीनी, सक्षम श्रीवास्तव 93, ओजस्वी भरमी, कार्तिकेय छाबड़ा, तुषार चौहान, अंशिका सिंह, पूजिता 92, प्रिंस मोहित सिंह, हसिब हुसैन, जहिर खान, गौतम, आकांशा सिंह 91, कुशल मिîाल 90
गणित – प्रिंस मोहित सिंह, आर्यन 97, दिशा तंवर 96, विजय, कुशल मिîाल 95, केतन, मोनिका राठौर 94, सिमरजीत, प्रतीक राज, कनिष्क सिंह 93, अदिति नगदली 91
कॉमर्स – शिवम शर्मा 95, शिवेन 93, निशांत 91
साइंस – भव्या बंसल 94, कनिष्क 92, मुस्कान, प्रतीक राज 91
अर्थशास्त्र – विजय 98, दिशा तंवर 97, केतन 94, दीक्षा 93, रोहन 92
शारीरिक शिक्षा – सिमरजीत, मुस्कान 99, दिशा, भव्या बंसल 98, कनिष्क सिंह 97, केतन, अंशिका, नंदिनी चौहान, यशिका चौहान, कोर्तिकेय छाबड़ा, हसीब, जहीर 96, रोहन, श्रुुति, प्रिंस मोहित 95, गौतम, श्रेया सिंह 94, ज्ञानवीर, श्रुति भाटी, शिवम 93, कनक, निशांत, शिवेन, सहजप्रीत 92, मोहित सैनी, साक्षी कुमारी, आइित्य सिंह, हिमांशी 91, उत्कर्ष शर्मा, निकिता गोला, प्रियांशू सिंह, आलोकित मिश्रा, विशाल 90
कंप्यूटर साइंस – विजय, प्रतीक राज, आर्यन 99, मोनिका राठौर, तुषार चौहान 97, पूजिता, अदिति नगदली, प्रचेता, सक्षम श्रीवास्तव 96, ओजस्वी भरमी, आकांक्षा सिंह 95, कुशल मिîाल 94
सामाजिक ज्ञान – सिमरजीत, मुस्कान, विजय 99, भव्या बंसल 98, आर्यन 97, प्रतीक राज, तुषार चौहान 96, दिशा तंवर, अदिति नगदली 95, पूजिता, कनिष्क सिंह, यशिका चौहान 94, प्रचेता, कार्तिकेय छाबड़ा, मोनिका राठौर, अंशिका सिंह, सक्षम श्रीवास्तव 93, नंदिनी चौहान 92, ओजस्वी भरमी, श्रेया सिंह, गौतम 91, रोहन, प्रिंस मोहित सिंह 90
बारहवीं कक्षा में 90 से अधिक अंक पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैंः
अंग्रेजी – हिमांशु मिîाल 93, रितिका नसकर, आस्था भारद्वाज 91
हिन्दी – कीर्ति 98, गीता 97
गणित – हिमांशु मिîाल 97, गौरव भाटिया 95
भूगोल – सारिका तंवर 91
इतिहास – गीता चंदीला 91
अर्थशास्त्र – गौरव भाटिया 93
अकाऊंट्ड्ढस रू- गौतम पपरेजा, गौरव भाटिया 91
फिजिक्स – हिमांशु मिîाल 95, दुष्यंत सिंह 90
कैमिस्ट्री – हिमांशु मिîाल, आकांशा जायसवाल 94, शुभम केंडल 92, हिमांशु रावत 90
जीव विज्ञान – आकांक्षा जायसवाल 95, दुष्यंत सिंह 94, रितिका नस्कर 93, आस्था भारद्वाज 92, जतिन चौहान 90
शारीरिक शिक्षा – जतिन चौहान 99, रिद्धिका नस्कर 98, यश चौहान, बिशप्रित, आस्था भारद्वाज 96, विशाल, अभिषेक, तंशय चंद्रा, आकांशा जायस्वाल, दुष्यंत सिंह, शुभम केडल, शिवम खैराल 94, यश दिक्षित, आर्यन 93, मितुल साजवान, विनीत सिंह, दिपांशी साधरा 92, शुभम, मयंक 91, कोमल बिष्ट 90
बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में हिमांशु मिîाल 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान प्राप्त किया।
वहीं आकांक्षा ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में गौरव भाटिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गौरव पपरेजा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में सारिका ने 83 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गीता ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रतीक राज ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।
वहीं मुस्कान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स में विजय अरोड़ा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वहीं सीमरजीत ने 95 ़5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान ने संदेश देते हुए सभी बोर्ड के छात्रों को उनके उत्कृष्टड्ढ कार्य के लिए बधाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य देविना निगम इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने प्रधानाचार्या, छात्रों एवं अध्यापकों को इस शैक्षणिक उपलद्ब्रिध के लिए बधाई दी। वे अपने छात्रों की सफलता पर प्रसन्न हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों ने भी विद्यालय के सिद्धान्तों को अपनाया एवं सफलता का आधार बनाया, यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके लिए अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।