हिसार। हिसार जिले में शिक्षण संस्थाएं कोरोना संक्रमण से अब अछूते नहीं रहे। शिक्षण संस्थानों में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिला मलेरिया शाखा कार्यालय की रिपोर्ट अनुसार अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 33 छात्र-छात्राएं और 7 सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा जिले के अलग-अलग अस्पतालों के 9 चिकित्सक संक्रमित मिले। इसके अलावा पीएलए निवासी एडवोकेट, सिविल अस्पताल की सैक्टर 9-11 निवासी नर्स और सातरोड निवासी एक पुलिस कर्मी संक्रमित मिले।
33 students, 7 teachers, 9 doctors infected in one district of Haryana
गौरतलब है कि दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण ने 1 दिन गति कम करने के बाद फिर रफ्तार पकड़ ली है।
जिला मलेरिया शाखा कार्यालय में आई रिपोर्ट में बुधवार को 1 दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ 351 लोग संक्रमित मिले।
इससे पहले 1 दिन में 4 नवम्बर को सर्वाधिक 302 लोग संक्रमित मिले थे।
इसके अलावा 4 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है।
अब तक 193 की मृत्यु
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण 4 और लोगों की मौत हो गई है।
गांव प्रभुवाला निवासी 46 वर्षीय टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उनको कई शारीरिक दिक्कतें थी।
इसके अलावा गांव मोठ निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति ने अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उनको अस्थमा की दिक्कत थी।
हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की 82 वर्षीय महिला ने भी अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उनको उच्च रक्तचाप और कई शारीरिक दिक्कतें थी।
अर्बन एस्टेट निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जिले में कोरोना से अब तक 193 लोग जान गवां चुके हैं और कुल 13,892 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।