अमृतसर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला सोमवार को अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पहुँचे और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
Om Prakash Chautala pays obeisance at the Golden Temple
स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे पहुँच कर पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेका और देश और प्रदेश की जनता एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानूनों के खिलाफ किए जा रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शान्तिए किसानों की आंदोलन में कामयाबी और किसानों की खुशहाली के लिए अरदास की।
स्वर्ण मंदिर का निर्माण दस सिख गुरुओं में से चौथे गुरु रामदास साहिब ने 15वीं सदी में करवाया था जिसकी नींव एक मुसलमान फक़ीर मियाँ मीर जी ने रखी थी। दरबार साहिब में पूरी दुनिया से सभी धर्मों के लोग मथा टेकने आते हैं।
हरमंदिर साहब पहुँचने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम् प्रकाश चौटाला को शिरोपा पहना कर स्वागत किया। इनेलो सुप्रीमो ने इस दौरान विजिटर्ज बुक में अपना वक्तव्य लिखा और सभी के लिए सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की।