रनहेड़ा खेड़ा में परिवहन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

बल्लबगढ़। ऐतेहासिक गांव रनहेड़ा खेड़ा में करीब 1 करोड़ 50 लाख लागत से बनकर तैयार हुए सामुदायिक भवन का आज प्रदेश में परिवहन एवं खनन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया और अपना चुनावी वायदा पूरा किया ।

Transport Minister Pt Moolchand Sharma inaugurated community building in Ranhera Kheda

इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा का यह ऐतेहासिक गांव है यह गांव पूर्व की सरकारों में विकास को लेकर हमेशा पिछड़ा रहा । यहाँ पूर्व की सरकारों में नारियल तो तोड़े गए लेकिन विकास के नाम पर काम जीरो रहा था। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने अपना चुनावी वायदा पूरा करते हुए कहा की वे बल्लबगढ़ विधानसभा में विकास कार्यो को लेकर कोई भेदभाव नही होने देंगे ,चारो तरफ विकास कार्य चले हुए है। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए  कहा कि सामुदायिक भवन के साथ साथ गांव के गंदे पानी की निकासी का समाधान कराया है ।

 

उन्होंने कहा कि पीने के पानी की यहाँ कोई कमी नही रहने दी जाएगी जल्द ही 15 एमएलडी रेनीवेल का पानी भी बल्लभगढ़ विधानसभा को अगले 15 दिन में मिल जाएगा।परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी गांव रनहेड़ा में जो भी कार्य यहाँ के लोगो द्वारा बताया जाएगा उसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा,जगत भूरा,कयूम खान,मुन्ना खान,रहीश तौसीफ खान,खान,साजिद खान,हासिम खान आमिर,फकरुद्दीन सहित रनहेड़ा गांव और इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts