फरीदाबाद। शहर के तेजतर्रार पूर्व पार्षद कैलाश बैसला को अकादमिक जगत में बड़ा सम्मान मिला है। थेऔफनी यूनिवर्सिटी ने कैलाश बैसला को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।
थेऔफनी यूनिवर्सिटी ने कैलाश बैसला को डॉक्टरेट की उपाधि दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान की है। इस कार्यक्रम में अकादमिक जगत की गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।
कैलाश बैसला को नगर के विकास कार्यों और शिक्षा के लिए उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए यह सम्मान मिला है।
कैलाश बैसला ने डॉक्टरेट उपाधि जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह उनका सम्मान नहीं है, बल्कि क्षेत्र की जनता को सम्मान है, विशेषतौर पर वार्ड 22 और बडखल विधानसभा का सम्मान है, क्योंकि वो आज जो कुछ भी हैं, वह क्षेत्र की जनता के स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए शक्ति देता रहे और भगवान उन्हें जनकल्यण के लिए हौसला देते रहें।