किसान आंदोलन से कांग्रेस कत्ल-ए-आम कराना चाहती हैः अनिल विज

अंबाला। कृषि विधेयक का पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदर्शन के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि किसानों को गुमराह करके कांग्रेस कत्ल-ए-आम करवाना चाहती है।

Congress wants to get slaughtered by farmers’ movement: Anil Vij

Ambala. The Agriculture Bill is being opposed in many states of the country including Punjab and Haryana. On the performance of the farmers, the big statement of Haryana Home Minister Anil Vij has come out. He directly blamed the Congress for the performance. He even went on to say that by misleading the farmers, the Congress wants to get slaughtered.

विज अम्बाला में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के तहत लगे रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

उन्होंने किसानों द्वारा सड़कें जाम किए जाने पर चिंता जताई। कहा कि अगर किसान रोड जाम करना चाहते हैं तो करें, प्रजातंत्र में उन्हें यह अधिकार दिया गया है, लेकिन आज आम स्थिति नहीं है कि रोड जाम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हर तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है। मरीज आ-जा रहे हैं। दवाई सड़क के रास्ते से आ रही है, इसलिए रास्ते जाम न करें।

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम कुलदीप बिश्नोई के बयान, ”अगर किसानों को हाथ लगाया, तो वह हाथ काट देंगे” पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस तो आग लगाना चाहती है। कत्ल-ए-आम कराना चाहती है, लेकिन आज का किसान समझदार है और वह इनकी बातों में नहीं आएगा।

 

Related posts