फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा संपति कर के बकायाजात की वसूली के लिए समय-समय पर ईकाइयों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है तथा उन इकाइयो को डीसील किया जाता है, जिनके बकायाजात जमा हो जाते है। इसी श्रृृंखला में 22 मार्च को नगर निगम के फरीदाबाद एन0आई0टी जोन-1 ने 27 इकाईयों को सील किया जिस पर करीब 29 लाख रूपए बकाया था।
Faridabad. For recovery of dues of property tax by Municipal Corporation, Faridabad, action is being taken to seal the units from time to time and those units whose dues are deposited. In the same series, on March 22, the Faridabad NIT Zone-1 of the Municipal Corporation sealed 27 units on which about Rs 29 lakh were outstanding.
निगमायुक्त ने बताया कि हाल ही में अधिकारियो के साथ हुई बैठक में सख्त आदेश जारी किये गये हैं कि जिन इकाईयो द्वारा बकायाजात जमा नहीं हुए कराया गया है, उनको सील करने की कार्यवाही अमल मे लाई जाये और 31 मार्च तक सभी इकाईयों से बकायाजात वसूल किया जाए।
निगमायुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कार्यवाही से बचने के लिए तथा सरकार द्वारा दी गई ब्याज-माफी की सुविधा का लाभ उठाते हुये 31 मार्च तक अपना अपना-अपना बकायजात जमा करायें।