फरीदाबाद। निकटवर्ती पलवल में दो महिलाएं और एक व्यक्ति एक डॉक्टर को रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इससे परेशान होकर डॉक्टर ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Faridabad: Doctor trapped in honeytrap commits suicide
Faridabad. Two women and a man were threatening to implicate a doctor in a rape case in the nearby Palwal. Disturbed by this, the doctor committed suicide by eating a poisonous substance. The police have registered a case and started searching for the accused.
हनीट्रेप का यह मामला पलवल के गांव छज्जूनगर के निवासी डॉक्टर नरेंद्र का है।
नरेंद्र की पत्नी ब्रह्मवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
ब्रह्मवती ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई को उसके पति नरेंद्र ने अपने बड़े भाई कैलाश को फोन पर बताया कि उसने जहर खा लिया है। उसका पति डॉक्टर है।
कैलाश ने जहर खाने का कारण पूछा, तो नरेंद्र ने बताया कि काफी समय से दो महिलाएं और करीमपुर गांव का रहने वाला राकेश उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।
नरेंद्र ने अपने भाई को बताया कि ये तीनों उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं। वह उनकी नकद फरमाइशों से तंग आ चुका है। इसलिए उसने जहर खा लिया है।
कैलाश ने तुरंत परिजनों को इस बारे में सूचित किया।
कैलाश ने परिजनों की मदद से नरेंद्र की तलाश की, तो उसे खेतों में बेहोशी की हालत में पाया।
परिजनों ने तुरंत नरेंद्र को उपचारार्थ एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
इलाज के दौरान नरेंद्र ने दम तोड़ दिया।
पत्नी ब्रह्मवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि केस की पड़ताल की जा रही है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।