हरियाणा के इस पंचायत चुनाव में इस वर्ग को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षणः दुष्यंत चौटाला

 

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव किया जाएगा। पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। महिलाओं का 50ः50 आरक्षण का बिल भी लाएंगे।

In this panchayat election of Haryana, this class will get 50 percent reservation: Dushyant Chautala

Chandigarh. Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that a major change will be made in the panchayat elections. Women will get 50 percent share in the panchayat elections. 50: 50 ratio will also bring reservation bill for women.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी रूपरेखा से तैयार होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा इंडस्ट्री को हब बनाने की कोशिश जारी है।

उन्होंने कहा कि धनखड़ के नेतृत्व में गठबंधन बढ़ेगा। हमने लगभग 25 घरों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिये गए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1908 का 16) के तहत अल्प अवधि के लिए 22 जुलाई, 2020 से भूमि हस्तांतरण से संबंधित विलेख (डीड) के पंजीकरण पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इस निर्णय के अनुसार राज्य में उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक द्वारा 22 जुलाई, 2020 से 29 जुलाई, 2020 तक खण्ड 6 में निर्दिष्ट के अलावा जमीन हस्तांतरण के विलेख का पंजीकरण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि खण्ड (2) और खंड (3) में निर्दिष्ट भूमि के संबंध में पंजीकरण की अनुमति 30 जुलाई, 2020 से दी जाएगी। भूमि हस्तांतरण के विलेख का पंजीकरण 22 जुलाई से 5 अगस्त, 2020 तक नहीं किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि सिरसा में 11 सड़कों को मंजूरी मिल गई है। चरखी दादरी में 11 सड़कों को भी मंजूरी मिल गई है। झज्जर में 14 सड़कों को मंजूरी मिल गई है। युमनानगर में 11 सड़कों को मंजूरी मिली।

Related posts