- अलायंस क्लब और लायंस क्लब पलवल सिटी हार्ट की संयुक्त पहल, मानवता का संदेश
- कृत्रिम हाथ-पैर से लेकर कान की मशीन तक
- 7 से 9 मार्च 2026 तक पलवल में लगेगा विशाल दिव्यांगजन सहायता शिविर
- मौके पर फिट होंगे कृत्रिम अंग, डॉक्टरों की टीम देगी विशेषज्ञ सलाह
- ट्राई-साइकिल और व्हीलचेयर से बढ़ेगी दिव्यांगजनों की आत्मनिर्भरता
- पंजीकरण की सरल प्रक्रिया, व्हाट्सएप से कर सकेंगे आवेदन
- सेवा ही धर्म है: सामाजिक संगठनों की पहल से बदलेगी जरूरतमंदों की जिंदगी
पलवल। मानवता की सेवा को सर्वोच्च धर्म मानते हुए Alliance Club और Lions Club Palwal City Heart ने दिव्यांग भाई-बहनों के लिए एक विशाल निशुल्क सहायता शिविर के आयोजन की घोषणा की है। यह तीन दिवसीय शिविर 7, 8 और 9 मार्च 2026 को पलवल में आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
कृत्रिम अंग से आत्मनिर्भरता की ओर कदम
इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ और पैर (कोहनी या घुटने तक) निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा मौके पर ही साइज लिया जाएगा और वहीं फिटिंग की जाएगी, ताकि लाभार्थियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। यह सुविधा उन लोगों के लिए जीवन बदलने वाली साबित हो सकती है, जो संसाधनों के अभाव में सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं।
सुनने और चलने में सहायक उपकरण भी निशुल्क
शिविर में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कान की मशीन भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, छोटे पांव के जूते और बैशाखी जैसे सहायक उपकरण भी जरूरतमंद दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे। इन साधनों के माध्यम से दिव्यांगजन न केवल अपनी दैनिक गतिविधियां आसानी से कर सकेंगे, बल्कि आत्मविश्वास के साथ सामाजिक जीवन में भी आगे बढ़ पाएंगे।
विशेषज्ञों की देखरेख और मानवीय संवेदना
समाजसेवी मनीष जैन के अनुसार शिविर में अनुभवी डॉक्टर, तकनीकी विशेषज्ञ और स्वयंसेवकों की टीम मौजूद रहेगी। सभी सुविधाएं पूर्णतः निशुल्क और पारदर्शी तरीके से प्रदान की जाएंगी। क्लब पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन केवल सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
पंजीकरण प्रक्रिया सरल और डिजिटल
शिविर का लाभ उठाने के लिए पहले से पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है। इच्छुक दिव्यांगजन या उनके परिजन रोगी का नाम, आयु, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पता और समस्या या जरूरत का विवरण व्हाट्सएप के माध्यम से 8335060606 नंबर पर भेज सकते हैं। पंजीकरण के साथ रोगी का आधार कार्ड साझा करना भी आवश्यक है, ताकि सत्यापन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।
समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा शिविर
Alliance Club और Lions Club Palwal City Heart का मानना है कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं। यह शिविर न केवल दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियां लाएगा, बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों और नागरिकों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करेगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इस जानकारी को पहुंचाएं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस अवसर से वंचित न रह जाए।
