चंडीगढ़। हरियाणा में जरूरतमंदों को मिले बीपीएल के तहत आवंटित हुए मकान अब बेचे जा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक नीति बनाई है।
Big news: BPL houses will now be able to be sold in Haryana
Chandigarh. In Haryana, the houses allotted under the BPL to the needy will now be able to be sold. For this, the government has made a policy.
हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को आवंटित होने वाले फ्लैटों के अलाटमेंट हस्तांतरण के लिए प्रदेश सरकार ने नीति तैयार की है।
फ्लैट आवंटन के बाद अभी तक बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोग अपने फ्लैट न तो बेच सकते थे और न ही किसी को हस्तांतरित कर सकते थे।
कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फ्लैट आवंटित तो हो गए, लेकिन वह किसी दूसरे जिले या शहर में बसना चाहते हैं अथवा कहीं दूसरी जगह पर अपना सस्ता मकान बनाने की सामर्थ्य रखने लगे हैं, तो उन्हें पहले से आवंटित फ्लैट बेचने या हस्तांतरित करने में दिक्कतें आती थीं।
हरियाणा सरकार ने बीपीएल व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों की इस परेशानी को समझते हुए उन्हें फ्लैट हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की है।
हरियाणा आवास बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉ. अंशज सिंह के अनुसार आवास बोर्ड द्वारा पहले इन फ्लैटों के आवंटन हस्तांतरण (अलॉटमेंट ट्रांसफर) के लिए कोई नीति नहीं थी, लेकिन अब बोर्ड द्वारा इनके आवंटन हस्तांतरण के लिए निजी लाइसेंसशुदा कॉलोनियों में आवास बोर्ड हरियाणा द्वारा निर्मित बीपीएल व ईडब्ल्यूएस आवास इकाइयों के हस्तांतरण हेतु नीति तैयार की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली अगस्त से इस नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इससे हजारों लोगों को फायदा होगा।