फरीदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवाहन पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और समर्थ भारत मिशन के तहत भाजपा नेता ओमप्रकश रैक्सवाल ने शुक्रवार को सेक्टर 91 स्थित सूर्या नगर फेज-2 में सफाई अभियान चलाया। इसमें आरडब्लूए, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से कूड़ा-कचरा उठा कर पूरे सेक्टर को साफ किया गया। साथ ही आम लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और समर्थ भारत का सपना साकार हो सके।
BJP leader Raxwal launched cleanliness campaign on the call of Modi and Manohar
Faridabad. On the occasion of 151st birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi, under the call of Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Manohar Lal, under Swachh Bharat, Swasth Bharat and Samarth Bharat Mission, BJP leader Om Prakash Raxwal launched a cleanliness drive in Surya Nagar Phase-2 at Sector 91 on Friday. In this, the whole sector was cleaned by picking up garbage and waste with the help of RWA, BJP workers and municipal cleaners. Also, common people were motivated for cleanliness. So that Prime Minister Narendra Modi’s dream of Swachh Bharat Swasth Bharat and Samarth Bharat can be realized.
लोकसभा निगरानी कमेटी के चौयरमेन एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि समाज ने गंदगी और उससे होने वाली बीमारियों का अभिशाप झेला है, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान छेड़ा है तब से बदलाव दिख रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। गांवों से लेकर शहर तक सफाई की जरूरत को लोगों ने स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में महात्मा गांधी के 151 वें जन्म दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हम सब का कर्तव्य है। इस लिए आरडब्ल्यूए, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मचारियों ने मिल-जुल कर स्वच्छता अभियान में अपना पूरा सहयोग दिया और अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति प्रेरित किया।
रैक्सवाल ने आरडब्लूए, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मचारियों को सफाई अभियान में अपना सहयोग देने पर उनका तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नहरपार के इलाके में इसी तरह सफाई अभियान चलेगा, जिसमें सफाई तो होगी ही साथ ही पखवाड़े के बाद भी सफाई बनी रहे इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और समर्थ भारत का सपना साकार हो सके।