फरीदाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा हटे, जानें किसे मिला नया चार्ज

फरीदाबाद। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा को हटा दिया गया है और बीरेंद्र कर्दम को नया चीफ इंजीनियर नियुक्त किया गया है।

Chief Engineer of Municipal Corporation TL Sharma removed, know who got new charge

Faridabad. Municipal Corporation Chief Engineer Thakur Lal Sharma has been removed and Birendra Kardam has been appointed as the new Chief Engineer.

सूत्रों का कहना है कि चीफ इंजीनियर शर्मा के विरुद्ध सरकार को कई शिकायतें मिली थीं।

उनका पर मुख्य आरोप विकास कार्यों के प्रति ढिलाई बरतने का है।

नगर निगम के सदन की बिछली बैठक में भी पार्षदों ने विकास कार्य न होने पर बहुत ज्यादा हंगामा किया था।

पिछले 10 महीनों से शहर में विकास कार्य ढंग से नहीं हो रहे थे। शहर की सड़कों का बुरा हाल है।

विधायकों और मंत्रियों ने यह बात सरकार तक पहुंचाई थी।

इसलिए शर्मा को हटाकर कर्दम को तैनात किया गया है।

 

Related posts