सीएम खट्टर ने फरीदाबाद में दिए कोरोना टैस्ट बढ़ाने के आदेश, फरीदाबाद में 4 मौत, 156 संक्रमित मिले

फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित पांच जिले हाई रिस्क पर हैं। यहां सर्वाधिक संक्रमित मिलने और मौतें होने से गृह मंत्री अमित शाह भी चिंतित हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब इन पांच जिलों में कोरोना टैस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद में 3 जून को 156 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत भी हुई है।

CM Khattar order to increase corona test in Faridabad, 156 infected found in Faridabad

दिल्ली और एनसीआर के जिलों में कोरोना का संक्रमण सर्वाधिक हो चला है।

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित पाए जाने की दर 15 प्रतिशत और गुरुग्राम में 10 प्रतिशत से ज्यादा है।

गनीमत यह है कि हालांकि पिछले एक सप्ताह से हरियाणा में कोरोना का रिकवरी रेट 32 प्रतिशत से बढ़कर 70.75 प्रतिशत हो गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को मुख्यमंत्री मनोहर ने हरियाणा के जिलों में कोरोना की स्थिति बताई, तो शाह ने उपाय और प्रबंध बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

इस मीटिंग में दिल्ली और उप्र के सीएम भी शामिल हुए थे।

इसलिए सीएम मनोहर ने अब फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों में कोरोना के टैस्ट की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं। ताकि स्थिति से तेजी से निपटा जा सके।

हरियाणा ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू कर दिया है।

साथ ही इन पांच जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा भी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसका मुख्य कारण है कि उप्र में दर्जनों ऐसे मरीजों की मौत हो गई, जो गैरलाक्षणिक संक्रमित थे और अचानक उनमें ऑक्सीजन स्तर घट गया था।

शुक्रवार की स्थिति

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग को शाम पांच बजे तक मिली जांज रिपोर्टों के अनुसार कोरोना से 156 लोग संक्रमण के शिकार हुए।

4 लोगों की मौत भी हुई है।

29987 होम आइसोलेशन पर

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 34169 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 11622 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 22460 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 29987 होम आइसोलेशन पर हैं।

3174 मरीज डिस्चार्ज

लोगों के सैंपल 25864 लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 21340 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 342 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 4182 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 375 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है।

529 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 3174 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

84 मरीज क्रिटिकल

अब तक 87 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 84 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 09 मरीजांे को आईसीयू में रखा गया है।

135 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 156 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

 

Related posts