फरीदाबाद। जिले में शुक्रवार को 452 नए कोरोना मरीज पाए गए। इस खतरनाक आंकड़े ने कल का मानक भी तोड़ दिया है। कल 372 नए संक्रमित पाए गए थे। शुक्रवार को 242 मरीजो को स्वस्थ होने परघर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 92.5 प्रतिशत रह गयी है। बीते 24 घंटो में 2 मरीजों की मौत हुई है।
Corona cases blasted yesterday’s record in Faridabad on Friday
Faridabad. 452 new corona patients were found in the district on Friday. This alarming figure has also broken yesterday’s standard. Yesterday 372 new infections were found. On Friday, 242 patients were sent home on recovery. The rate of recovery is 92.5 percent. In the last 24 hours, 2 patients have died.
देखें जिले में बढ़ते कोरोना के बढ़ते कदमः
- 29 अक्टूबर को 246 मरीज
- 30 अक्टूबर को 270 मरीज
- 31 अक्टूबर को 282 मरीज
- 1 नवंबर को 296 मरीज
- 2 नवंबर को 223 मरीज
- 3 नवंबर को 296 मरीज
- 4 नवंबर को 359 मरीज
- 5 नवंबर को 372 मरीज
- 6 नवंबर को 452 मरीज
यह त्यौहारी समय चल रहा है।
दीवाली के पूर्ववर्ती और परावर्ती त्यौहारों की धूम मची हुई है।
लोग उल्लास और उमंग में स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं और खरीददारी कर रहे हैं।
जिले के मुख्य बाजारों में ऐसा लग रहा है कि कोरोना का डर बिल्कुल खत्म हो गया है।
ध्यान रहे कि दिल्ली और देश के कुछ नगरों में कोरोना की थर्ड वेब की बात कही जा रही है।
ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, इटली आदि देशों में फिर से पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाना पड़ा है।
चीन ने विदेशी नागरिकों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
स्थिति अभी भी पूर्ण चिंताजनक बनी हुई है।
यहां यह दोहराव की आवश्यकता है कि जिस व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हो जाता है, उसके परिवार का पूरा अर्थचक्र गड़बड़ा जाता और कठिनाईयां बढ़ जाती हैं।
इसलिए त्यौहार मनाते समय पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क और सेनेटाइजर आदि सुरक्षा उपायों का उपयोग करें।
366 लोग अस्पतालों में भर्ती
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 144745 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 103089 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 41656 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 145004 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 260192 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 232452 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 440 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 27293 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 366 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1427 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 25241 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कुल 64 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
अब तक 259 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिले में 452 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 89.4 दिन व रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने आह्वान किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दें।
उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं व सेनेटाइज करें।
उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करं,े ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे।
उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया है कि वे अपनी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ न लगाएं। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पलवल कोरोना अपडेट
आज आये पोसिटिव केस:-07
आज ठीक हुये:-21
आज तक टोटल केस:-3473
आज तक टोटल ठीक:-3354
टोटल एक्टिव केस:-98
जिले में टोटल डेथ :-21
जांच के लिये सैंपल:-1648