फरीदाबाद। जिले में कोरोनावायरस की स्थिति का प्रकोप भीषण बना हुआ है प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सैकड़ों मरीजों का मिलना जारी है बृहस्पतिवार को भी 150 कोरोना संक्रमित पाए गए और रिकवरी रेट 92 प्रतिशत रहा।
Corona situation in Faridabad horrific 150 new infected
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 91184 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 47340 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 43844 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 91358 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 143465 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 129934 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 415 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 13116 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 292 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 578 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 12072 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 174 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 35 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 05 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 150 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 84.9 दिन व रिकवरी रेट 92% है।
उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।