नई दिल्ली। इस महीने यानी सितंबर में भी घरेलू गैस पर सरकार सब्सिडी नहीं मिलने वाली है। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि पिछले 4 महीने से आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है। सरकार ने मई महीने से ही आपको मिलने वाली गैस सब्सिडी खत्म कर दी है, लेकिन इस सब्सिडी को खत्म करने का फैसला क्यों लिया गया है।
LPG subsidy will not come in your account now, know why
New Delhi. Government subsidy on domestic gas is not going to be available in this month i.e. September. But have you noticed that for the last 4 months, gas subsidy money is not coming in your account. The government has abolished the gas subsidy you get since May, but why the decision has been taken to end this subsidy.
इसकी सबसे बड़ी वहज है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपये घटाकर 581.50 रुपये कर दिया गया, जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई।
सितंबर में भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करते समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था, जिसके कारण मई, जून और जुलाई में गैस लेने पर भी ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है।
गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य या बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत काफी कम हो गई है। इस बीच सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। ऐसे में दोनों सिलेंडरों के बीच कीमत का अंतर लगभग खत्म हो गया है।
यही वजह है कि सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है।
सब्सिडी खत्म होने का असर
रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती की जा रही है। इसीलिए सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है।
इसके साथ ही इस पर मिलने वाली सब्सिडी शून्य हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य 637 रुपये था, जो अब घटकर 594 रुपये रह गया है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए, तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है।