मुरथल के प्रसिद्ध सुखदेव ढाबा के 71 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, हजारों पर मंडराए खतरे के बादल

सोनीपत। सोनीपत जिले के मुरथल में प्रसिद्ध अमरीक सुखदेव ढाबे पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आज यह खबर आई है कि मुरथल में सुखदेव ढाबे के 71 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सोनीपत के डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है। खबर मिलते ही यहाँ हड़कंप मच गया है, क्योंकि यहां कम से कम हर रोज तकरीबन 2 से 3 हजार लोग खाना खाते हैं। इसके अतिरिक्त यहां युवा पार्टियां करने भी आते हैं। सेल्फियां लेना युवाओं में काफी प्रसिद्ध है लेकिन इन सब के चलते वे सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने तक के सभी रूल तोड़ रहे हैं।

71 employees of Murthal’s Sukhdev dhaba corona infected, thousands in danger

Sonipat. Corona rules are being dismantled at the famous Amrik Sukhdev Dhaba at Murthal in Sonipat district. Today it is reported that 71 employees of Sukhdev Dhaba in Murthal have been hit by the corona virus. DC Shyamlal Punia of Sonepat has given this information. There has been a stir here as soon as the news is received, because at least 2 to 3 thousand people eat food at least everyday. Apart from this, young people also come here to do parties. Taking selfies is quite popular among the youth, but due to all this, they are breaking all the rules from social distancing to masking.

ढाबा पर काम करने बाहर से आए 71 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। किसी में कोई लक्षण नहीं होने के कारण सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है।

एसडीएम विजय सिंह मौके पर पहुंचे।

एहतियात के तौर पर ढाबा को दो दिन के बंद कर दिया गया है और उसे सेनेटाइज किया जा रहा है।
उप सिविल सर्जन व ग्रामीण क्षेत्र की नोडल अधिकारी डॉ. गीता दहिया ने बताया कि ढाबा पर काम करने वालों के सैंपल लिए गए थे।

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।

बृहस्पतिवार को भी मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबा पर एकदम से कोरोना विस्फोट हुआ।

ढाबा काम करने के लिए आए 71 कर्मचारी व श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए।

उप सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर ढाबा पर काम करने वाले कर्मचारी व श्रमिकों के सैंपल लेने का काम चल रहा था।

31 अगस्त को सुखदेव ढाबा के संचालक ने उन्हें बताया था कि उन्होंने अभी बाहर से भी कुछ कामगार बुलाए हैं। उन्होंने उनके भी सैंपल लेने का अनुरोध किया था।

इस तरह ढाबे पर करीब 319 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे।

इनमें 71 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसकी सूचना ढाबा संचालक को दे दी गई है।

उधर, ढाबा संचालक अमरीक सिंह ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले बिहार से बस के द्वारा करीब 100 कामगारों को बुलाया था। ये कामगार पहले भी उनके पास काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान अपने घर चले गए थे।

उन्होंने बताया कि सभी ढाबा के साथ लगते क्वार्टर में ठहरे हुए थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सभी का कोरोना जांच करने का अनुरोध किया था। इस पर सभी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से ही 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है।

उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों ने अभी ढाबा पर काम शुरू नहीं किया था। फिर भी सूचना मिलते ही बृहस्पतिवार दोपहर बाद से उन्होंने एहतियात के तौर पर ढाबा को दो दिन के लिए बंद कर दिया है और उसे सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की रफ्तार एक बार फिर से तेजी से बढ़ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई हैं।

सोनीपत जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4847 हो गई है, जबकि इनमें से 3841 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में अब तक कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल 965 एक्टिव मरीज हैं।

 

Related posts