फरीदाबाद में ब्लैक फ्राइडे को कोरोना की स्थिति बुरी तरह बिगड़ी, टूटे पिछले सारे रिकार्ड, मौतें भी ज्यादा हुईं, डबुआ, सेक्टर 3, 7, 10, 16, 25, 49, 75, 78, 88, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, तिगंाव, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेम नगर, भगतसिंह कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी 1 में सर्वाधिक मरीज

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति खतरनाक स्टेज पर पहुंचती जा रही है। जितने मरीज सिक्किमए मणिपुरए मेघालयए मिजोरमए नागालैंड जैसे कुछ राज्यों में नहीं आते हैंए उससे ज्यादा मरीज अकेले फरीदाबाद जिले में आ रहे हैं। शुक्रवार को सबसे भयावह दिन साबित हुआए जब जिले में 886 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए।

Corona’s condition deteriorated on Black Friday in Faridabad, all the previous records were broken, Most patients in Dabua, Sector 3, 7, 10, 16, 25, 49, 75, 78, 88, Green Field, SGM Nagar, Tiganav, Sanjay Colony, Parvatiya Colony, Prem Nagar, Bhagat Singh Colony, Bhud Colony, Jawahar Colony, NIT 1

Faridabad. The condition of corona virus infection in the district is reaching a dangerous stage. As many patients do not come in some states like Sikkim, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, more patients are coming to Faridabad district alone. Friday proved to be the most dreadful day when 886 new corona infections were recorded in the district.

 

किसी के भरोसे न रहें।

अस्पतालों में पैसा और पहचान काम नहीं आएगा।

मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोरोना का एक ही इलाज है – बचाव।

किसी के भरोसे न रहें।

अस्पतालों में पैसा और पहचान काम नहीं आएगा।

मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोरोना का एक ही इलाज है – बचाव।

किसी के भरोसे न रहें।

अस्पतालों में पैसा और पहचान काम नहीं आएगा।

मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोरोना का एक ही इलाज है – बचाव।

कोरोना पहली लहर में जिले में 4.5 मर्तबा ही संक्रमण की 300 से अधिक क्रास हुई थी।

किंतु त्यौहारी सीजन में शुरू हुई कोरोना की दूसरी वेब बहुत डरावनी साबित हो रही है।

इस दौर में 600.700 मरीज हर रोज मिलने लगे।

लगभग 750 मरीज एक दिन में मिलने का पिछला आंकड़ा भी शुक्रवार को ध्वस्त हो गया।

आज 886 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि की गई है।

यह किसी एक दिन में आने वाले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

आज मौतें भी ज्यादा हुईं

बीते 24 घंटों के दौरान 5 मरीजों की मौत हुई है।

अब तक एक दिन में 2 या 3 मौतें ही दर्ज हुई हैंए लेकिन शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। जब 5 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए जंग हार दी।

मृतकों में एनआईटी 1 निवासी 80 वर्षीय बुजुर्गए चार्मवुड विपेज निवासी 80 वर्षीय बुजुर्गए 23 वर्षीय एक चुवकए आदर्श नगर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति और सेक्टर 3 निवासी 62 वर्षीय एक महिला शामिल है।

इसलिए रिकवरी रेट भी बुरी तरह गिर गया है।

रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से गिरकर 86ण्4 प्रतिशत पर आ गया है।

इन इलाकों से मिले सर्वाधिक मरीजः

डबुआ, सेक्टर 3, 7, 10, 16, 25, 49, 75, 78, 88, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, तिगंाव, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेम नगर, भगतसिंह कॉलोनी, भूड़ कॉलोनीए जवाहर कॉलोनी, एनआईटी 1 में सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं।

इसलिए इन क्षेत्रों के लोग सर्वाधिक सावधानी बरतें।

  • Dabua(11),
  • Sec-16 (8), Green field colony (8),
  • SGM Nagar(7), Sec-3 (7), Tigaon (7),
  • Sanjay colony (6), Parwatiyacolony (6), Prem nagar(6), Bhagat singh colony (6), Bhood colony (6), Sec-49 (6), Sec-25 (6),
  • Sec-78 (5), Jawaharcolony (5), Sec-7 (5), Sec-75 (5), Sec-88 (5), Palla(5), Sec-10 (5), NIT-1 (5),
  • Shiv Durgavihar(4), Krishnacolony (4), Bhupani(4), Tikhawali(4), Jeevan nagar(4), NIT-5 (4), Yadav colony (4), Adarsh colony (4), Baselwacolony (4),
  • Sehatpur(3), Sec-10 (3), Shiv colony (3), Housing board colony (3), Chandawali(3), Nawada(3), Sec-9 (3), Rajeev colony (3), Surajkund (3), Charamwood (3), Dayalnagar(3), Sec-55 (3), Sec-11 (3),
  • Sec-18 (2), Narawali(2), Bharat colony (2), Chawlacolony (2), NIT-2 (2), Trikha colony (2), Adarsh nagar(2), Amarnagar(2), Tigoan (2), Sec-31 (2), MewlaMaharajpur(2), Ashok enclave(2), Subhash colony (2), Sec-87 (2), Vishnu colony (2), Mojpur(2), Chandawali(2), Nehru colony (2), Gajipur colony (2), Sec-3 (2),
  • Indiracomplex (1), Mujessar(1), Pali (1),
  • Otherarea(468)

जिला पलवल कोरोना अपडेट

  • आज केस आये :-40
  • आज ठीक हुये:-19
  • आज तक टोटल केस:-3784
  • आज तक टोटल ठीक:-3660
  • टोटल एक्टिव केस:-103
  • जिले में टोटल डेथ :-21
  • जांच के लिये सैंपल:-2742

Related posts

One Thought to “फरीदाबाद में ब्लैक फ्राइडे को कोरोना की स्थिति बुरी तरह बिगड़ी, टूटे पिछले सारे रिकार्ड, मौतें भी ज्यादा हुईं, डबुआ, सेक्टर 3, 7, 10, 16, 25, 49, 75, 78, 88, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, तिगंाव, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेम नगर, भगतसिंह कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी 1 में सर्वाधिक मरीज”

  1. Rajkumar Gaur

    V nice ??

Comments are closed.