नई दिल्ली. कंगाल देश पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है. इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान की संसद में एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसको जानकर सभी हैरान रह जाएंगे. पाकिस्तान की संसद में हाल ही में जमीन पर एक सांसद के पैसे गिर गए थे. 5 हजार के दस नोट जमीन पर गिर गए थे. इसी के बाद स्पीकर अयाज सादिक ने जब पैसे हाथ में लेकर सभी से पूछा कि ये पैसे किसके हैं तो कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी हंसने लगे.
स्पीकर ने पैसे लहराते हुए पूछा ये किसके पैसे हैं? विपक्ष के हाउस में आने से पहले एक सदस्य के पैसे गिर गए हैं. वो मिले हैं. अब आप बता दीजिए कि ये पैसे किसके हैं? जिसके भी पैसे गिरे हैं वो अपना हाथ उठाए. स्पीकर का इतना पूछना था कि किसके पैसे हैं वो अपना हाथ उठाए. बस फिर पैसों को लेकर मारामारी शुरू हो गई.
स्पीकर के कहने के बाद किसी एक सांसद ने नहीं बल्कि 12 सांसद ने हाथ खड़ा करके दावा किया कि वो पैसे उनके हैं. स्पीकर ने कहा कि ये 10 नोट हैं और 12 लोग इसपर दावा कर रहे हैं. संसद में ये तस्वीर देखकर खुद स्पीकर और बाकी सभी लोग हंसने लगे.
स्पीकर ने कहा, यह किसी के पैसे गिर गए हैं. यह तो 10-12 हाथ खड़े हो गए हैं. पैसे इतने नहीं है जितने लोगों के हाथ खड़े हो गए हैं. यह तो सारे हाउस के हाथ खड़े हो गए हैं. थोड़ी देर के लिए सांसद में सभी तरफ हंसने की आवाजें आने लगी. कुछ मिनटों के लिए ध्यान विधायी एजेंडा से हट गया और इस किस्से की तरफ चला गया. जब सदस्य इस मजेदार पल में एक-दूसरे को देखकर हंसने लगे.
स्पीकर ने सवाल पूछने के बाद नोट रख दिए थे. इसी के बाद आखिरकार सभा के समापन पर स्पीकर ने बताया कि ये पैसे किसके हैं. उन्होंने कहा कि ये पैसे पीटीआई पार्टी के इकबाल अफरीदी के हैं. उन्हें उनके पैसे वापस कर दिए गए हैं.
पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है. देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. इसी बीच अब एक बार फिर IMF ने देश के लिए खजाना खोल दिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बोर्ड ने सोमवार को नई कर्ज समीक्षा को मंजूरी दे दी है. इससे पाकिस्तान को लगभग 1.2 अरब डॉलर मिल जाएंगे. IMF बोर्ड ने देश के लिए 7 अरब डॉलर वाले एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी में से 1 अरब डॉलर और रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी के तहत 20 करोड़ डॉलर जारी करने की मंजूरी दे दी है.
हरियाणा SIR सर्वे: मतदाता सूची में वंशावली का होगा मिलान
https://hintnews.com/haryana-employment-policy-provides-major-relief-to-families-of-1984-anti-sikh-riot-victims/
https://hintnews.com/diwali- included-in-unescos- representative-list-of-the- intangible-cultural-heritage- of-humanity/
https://hintnews.com/five- sectors-of-faridabad-will-be- included-in-badkhal-and- faridabad-tehsils/
फरीदाबाद : नीलम-बाटा रोड का एक होटल सील, टैक्स न देने पर 7 अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
https://hintnews.com/faridabad-minister-vipul-goyals-residence-surrounded-against-vote-theft/
https://hintnews.com/three-accused-arrested-for-withdrawing-%e2%82%b92-lakh-using-an-apk-file/
