भिवानी। जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति जाट धर्मशाला में आकर किसी दूसरे समाज के बारे में कोई गलत टिप्पणी नं करे। अगर किसी ने कोई बात रखनी है, तो अपने घर या कार्यालय में ही रखे। धर्मशाला में 36 बिरादरी के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जो यहां सभी आपस में बैठकर भाईचारे की बातें करते हैं।
Do not make a wrong comment for anyone here: Jat society
Bhiwani. In the executive meeting of the Jat Dharamshala, a resolution was passed that any person of the society come to the Jat Dharamshala and make any wrong remarks about any other society. If someone wants to talk, keep it in his home or office. People of 36 fraternity are visiting in Dharamshala. All of whom sit here and talk about brotherhood.
स्थानीय जाट धर्मशाला में प्रधान सुल्तान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
जाट समाज के प्रधान सुल्तान सिंह ने कहा कि जाट धर्मशाला में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का कार्यक्रम कर किसी समाज के बारे में कोई अनर्गल ब्यानबाजी नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि अनर्गल ब्यानबाजी से किसी भी समाज के व्यक्तियों को ठेस पहुंचती है।
इस अवसर पर महासचिव चौधरी धर्मबीर सिंह नेहरा, सुरेंद्र सिंह ठेकेदार, चौधरी बनारसी दास गिरदावर, चौ. चंद्र सिंह आर्य, चौ. कमल सिंह प्रधान, चौ. दिलबाग सिंह सांगवान, चौ. रणबीर कालुवास, तिलकराज नरवाल, रविंद्र बिट्टू, मंगल सिंह, जय प्रकाश बोहरा, मंदीप गोदारा, हेमंत टिटाणी सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।