घरेलू कलह: पत्नी ने पति के हाथ-पैर तुड़वा दिए

फरीदाबाद। पति की हरकतों से तंग आकर एक पत्नी ने उसे अपने परिचितों से पिटवा दिया। मामला जवाहर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। पुलिस को दो माह दर्ज किए गए एक शिकायत की जांच में इस अजीब मामले का पता चला है।

 

पुलिस के अनुसार, जवाहर काॅलोनी में रहने वाले ललित पर दो माह पहले नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया था। इस दौरान आरोपितों ने ललित के हाथ-पैर तोड़ दिए थे। ललित की शिकायत पर सारन थाने में मामला दर्ज किया गया था।

 

मामले की जांच शुरू होने पर किसी को भी पत्नी पर शक नहीं हुआ। मगर क्राइम ब्रांच की टीम जैसे-जैसे खुलासे के करीब आने लगी, वैसे-वैसे जांच टीम के सदस्यों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।

 

जांच के आधार पर चार आरोपित हिरासत में ले लिए गए। पहले तो वे क्राइम ब्रांच को इधर-उधर की बातें बताते रहे लेकिन जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो साजिश की परते उघड़ती चली गईं।

 

आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि ललित की पत्नी श्वेता ने ही पति ललित की पिटाई करवाई थी। उसी के कहने पर सलाखों में कैद चारों हमलावरों ने ललित को पीटा था। पुलिस ने श्वेता को भी हिरासत में ले लिया है।

 

Related posts

Leave a Comment