रोहतक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुड्डा ने Ballot Paper से चुनाव कराए जाने की जोरदार वकालत की और निर्वाचन आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए।
हुड्डा ने कहा कि जर्मनी और अमेरिका जैसे विकसित देशों में आज भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते हैं, फिर भारत में इस विकल्प पर चर्चा से क्यों बचा जा रहा है।
निर्वाचन आयोग पर सवाल, जवाब अब तक नहीं मिले
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समय-समय पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठाए, लेकिन Election Commission ने आज तक उनका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग पारदर्शिता और जवाबदेही से बच रहा है।
हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना जरूरी है, लेकिन सरकार और आयोग दोनों इस पर खुली बहस से कतरा रहे हैं।
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और अपराध बेलगाम हो चुके हैं।
उन्होंने फरीदाबाद में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया। हुड्डा ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश और समाज को झकझोर कर रख दिया है।
महिलाओं की सुरक्षा में सरकार नाकाम: हुड्डा
हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि खुद केंद्र सरकार द्वारा जारी Social Progress Index में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है, जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री ने Aravalli Range से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अरावली पूरे उत्तर भारत के लिए फेफड़ों का काम करती है।
हुड्डा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था, लेकिन सरकार चर्चा से भागती रही। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा सरकार बताए कि सुप्रीम कोर्ट में उसका स्टैंड क्या था।
नौकरियों में बाहरी युवाओं को तरजीह का आरोप
हुड्डा ने राज्य में रोजगार नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में बाहरी प्रदेशों के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं।
उन्होंने हाल ही में हुई Haryana Power Utilities में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें 80 प्रतिशत बाहरी उम्मीदवारों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में देश का नंबर वन प्रदेश होने के बावजूद हरियाणा के युवाओं को अवसर नहीं दिए जा रहे।
MDU रोहतक भर्ती पर भी उठे सवाल
हुड्डा ने MDU Rohtak में शिक्षकों की भर्ती के इंटरव्यू दिल्ली में कराए जाने पर भी सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय रोहतक में है तो इंटरव्यू दिल्ली में क्यों कराए जा रहे हैं।
