फरीदाबाद में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, प्रिंटर से छापे जा रहे थे नकली नोट, 500 और 100 के नकली नोट बरामद, दो युवक गिरफ्तार 

 

फरीदाबाद। जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष के अंतिम दिन बड़ी सफलता हासिल की है। थाना आर्दश नगर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने और बाजार में चलाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई 31 दिसंबर को की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में नकली करेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

डीलर चौक से पकड़ा गया पहला आरोपी

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना आर्दश नगर की टीम ने डीलर चौक के पास स्थित मार्किट में दबिश देकर लक्की (19 वर्ष) निवासी गांव गिदोह, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी बल्लभगढ़ को नकली नोट चलाते हुए काबू किया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ₹200 के पांच और ₹100 के छह नकली नोट बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना आर्दश नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

पूछताछ में सामने आया सप्लायर का नाम

गिरफ्तार आरोपी लक्की से जब गहन पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि उसे ये नकली नोट योगेश (19 वर्ष) निवासी मुकेश कॉलोनी, बल्लभगढ़ से मिले थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने अनाज मंडी बल्लभगढ़ क्षेत्र से योगेश को भी गिरफ्तार कर लिया।

 

प्रिंटर से छापे जा रहे थे नकली नोट

पूछताछ के दौरान योगेश ने स्वीकार किया कि वह असली नोट को स्कैन कर Printer के माध्यम से नकली नोट तैयार करता था। बाद में इन नोटों को बाजार में चलाने के लिए लक्की को देता था।

योगेश की निशानदेही पर पुलिस ने ₹500 का एक और ₹100 के चार नकली नोट, साथ ही एक Printer भी बरामद किया है, जिसका उपयोग नकली करेंसी छापने में किया जा रहा था।

 

अदालत में पेश कर भेजे गए जेल

पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं और नकली नोटों की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी।

 

नए साल से पहले अपराध पर कड़ा प्रहार

फरीदाबाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नकली करेंसी जैसे संगीन अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी को संदिग्ध नोट या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अपराधों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment