फरीदाबाद। जिले में आज 125 नए करोना मरीज पाए गए और 63 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.2 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजांे की मौत हुई है।
Faridabad: 125 new Karona patients found on Monday, 41 patients in critical condition
Faridabad. Today 125 new Karona patients were found in the district and 63 patients have been sent home today after recovering. The recovery rate has been 92.2 percent. Two patients died in the last 24 hours.
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 80938 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 36560 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 44378 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 81102 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 116202 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 104119 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 235 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 11848 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 279 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 484 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 10921 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 164 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कुल 41 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।
इसी के साथ 06 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
सोमवार को जिले में 125 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।