फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को 165 नए कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि जिले का रिकवरी रेट अब 79.15 प्रतिशत हो गया है।
Faridabad: 165 new corona infected in the district, recovery rate is 79.15 percent
स्वास्थ्य विभाग ने इससे भी राहत की सांस ली है कि बृहस्पतिवार को कोई कोरोना मृत्यु नहीं हुई।
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 50111 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 13642 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 35049 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 48691 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 38235 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 31697 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 6213 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 575 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 689 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4843 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 78 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 25 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 165 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।