फरीदाबाद। जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो गई और 110 नए संक्रमित मिले हैं।
Faridabad: 2 deaths from Corona, 110 new infected, 152 discharged
संक्रमितों की संख्या 6785 हो गई है।
हालांकि जिले में अब 1380 ही एक्टिव केस हैं।
बीते 2 घंटे में डबुआ कॉलोनी की 67 वर्षीय एक महिला और एनआईटी के 54 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई।
मंगलवार को मिले 110 नए संक्रमित पल्ला, बल्लभगढ़, पानी, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ी कलां, सराय ख्वाजा, भूदत्त कॉलोनी, एनएच 2, महावीर कॉलोनी, सूरजकुंड, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 37, एनआईटी 5, मुजेसर, एसजीएम नगर, एनआईटी 1 और चावला कॉलोनी के रहने वाले हैं।
स्वस्थ होने के बाद 152 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
51587 होम आइसोलेशन पर
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 53049 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 14542 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 37045 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 51587 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 46315 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 39137 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 393 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 6785 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 620 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 755 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 5295 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 115 मरीजों की मौत हो चुकी है।
73 मरीज क्रिटिकल
इनमें 73 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 27 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 110 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।