फरीदाबादः एक अधिकारी सहित हुडा और आरटीए के 21 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद। अब तक आमजन ही कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे। अब जनप्रतिनिधियों के अलावा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कोरोना की गाज गिरने लगी है। अब हुडा के 11 और आरटीए के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Faridabad: 21 officers of HUDA and RTA including one officer got corona infected

Faridabad. Till now only the common people were found to be corona infected. Now in addition to public representatives, government officials and employees are also falling on Corona. Now 11 employees of HUDA and 10 of RTA have been found to be Corona positive.

सूत्रों के अनुसार हुडा के संपदा अधिकारी परमजीत चहल सहित 11 हुड्डा कर्मचारियों को कोरोना हो गया है।

इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के भी 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हुडा और आरटीए में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

इन कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करके उनके कोरोना टैस्ट करवाए जा रहे हैं।

इसके अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी कारोना टैस्ट करवा रहे हैं। उन्हें आशंका हो चली है कि कहीं वे भी संक्रमित न हों।

कुछ प्रोपर्टी डीलर्स का हुडा में आना-जाना लगा रहता है, वे भी अपना कोरोना टैस्ट करवाएंगे।

 

Related posts