फरीदाबाद। निकटवर्ती जिले पलवल में शौच के लिए खेतों में गई 8 वर्षीय बच्ची के साथ 30 वर्षीय व्यक्ति अली ने रेप किया। किसी महिला के देख लेने पर आरोपी बच्ची को छोडकर मौके से फरार हो गया।
Faridabad: 8-year-old girl raped
Faridabad. A 30-year-old man was raped by an 8-year-old girl who went to the fields for defecation in the nearby district of Palwal. After seeing a woman, the accused escaped from the spot leaving the girl.
इसकी शिकायत मुंडकटी थाना पुलिस को दी गई, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच अधिकारी रेणू ने बताया कि बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा है। वह अपने नाना-नानी के घर आई हुई थी। जो कि अपने मामा के बच्चों के साथ खेतों में शौच के लिए गई थी।
उन्होंने बताया कि उसी दौरान गांव सौंदहद निवासी अली उर्फ गगन आया और उसे पास बनी झोपड़ी में ले गया। जहां पर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया व अश्लील हरकतें की।
इसी दौरान एक महिला ने अली को देख लिया। महिला को देख अली बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।