फरीदाबाद : नीलम-बाटा रोड का एक होटल सील, टैक्स न देने पर 7 अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई 

फरीदाबाद। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर नगर निगम की सीलिंग कार्रवाई जारी है। निगम की टीम ने बुधवार को नीलम बाटा रोड पर बकायेदारों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया। इनमें एक होटल भी शामिल है। निगम की ओर से प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए गए थे, बावजूद टैक्स जमा नहीं किया। आखिर में निगम को सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने वालों के खिलाफ निगम का अभियान जारी है। हर रोज किसी ने किसी जोन में कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नीलम बाटा रोड पर निगम की ओर से पांच बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इनमें होटल रॉयल इन भी शामिल है। होटल रायल इन पर निगम का एक लाख रुपये बकाया था।
इसके साथ ही एसजीएम नगर में एक दुकान पर सीलिंग की गई। इस दुकान पर चार लाख रुपये बकाया था। वहीं एसजीएम नगर एफ ब्लाक में पांच लाख रुपये बकाया होने पर एक मकान को सील कर दिया गया।
इसके साथ दो अन्य जगहों पर निगम की ओर से सीलिंग की गई। वहीं आरवन फर्नीचर की दुकान पर करीब 23,7682 रुपये का टैक्स है। एक अन्य दुकान पर 15,4126 पर टैक्स है। एक ट्रांसपोर्टर पर 774319 रुपये का टैक्स है। एक अन्य दुकान मालिक पर 104354 रुपये का टैक्स बकाया है, जबकि एक अन्य दुकान पर 126697 रुपये का टैक्स है। टैक्स जमा न करने पर सभी को सील कर दिया गया है।
वहीं निगम जेडटीओ विकास कन्हैया ने बताया कि बड़े बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिन जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है, उन्हें दो बार पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन नोटिसों पर ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण निगम को कार्रवाई करनी पड़ी।

 
 
दिवाली यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल

https://hintnews.com/diwali-included-in-unescos-representative-list-of-the-intangible-cultural-heritage-of-humanity/

फरीदाबाद : वोट चोरी के खिलाफ मंत्री विपुल गोयल के आवास का घेराव
https://hintnews.com/faridabad-minister-vipul-goyals-residence-surrounded-against-vote-theft/

फरीदाबाद के 5 सेक्टर बड़खल और फरीदाबाद तहसील में शामिल होंगे

https://hintnews.com/five-sectors-of-faridabad-will-be-included-in-badkhal-and-faridabad-tehsils/


फरीदाबाद: पुलिस ने स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर कसा शिकंजा

https://hintnews.com/faridabad-police-crack-down-on-sale-of-tobacco-products-near-schools/
फरीदाबाद: APK फाइल भेजकर 2 लाख रूपए निकाले, तीन आरोपी गिरफ्तार
https://hintnews.com/three-accused-arrested-for-withdrawing-%e2%82%b92-lakh-using-an-apk-file/

Related posts

Leave a Comment