फरीदाबादः जाजरू और सागरपुर में तेंदुआ दिखने के बाद इस गांव में दिखा तेंदुआ, सरपंच ने कराई मुनादी

फरीदाबाद। जिले जाजरू और सागरपुर गांव में तीन बार तेंदुआ दिखने और एक महिला को पंजे मारने के बाद अब निकटवर्ती जिले पलवल के गांव देवली और मांदकौल में तेंदुओं के देखे जाने की बात सामने आई है। गांवों में चौकीदार द्वारा मुनादी किए जाने के बाद आस-पास ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। दिन भर सोशल मीडिया पर यह चर्चा वायरल होती दिखाई दी, तो ग्रामीणों ने इस मामले की पुष्टि को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।

Faridabad: After seeing leopard in Jajru and Sagarpur, leopard spotted in this village, sarpanch made munadi

Faridabad. After seeing leopard and clawing a woman thrice in Jajru and Sagarpur, there have been reports of leopards in Deoli and Mandkoul in nearby Jila Palwal. There is fear among the villagers after munadi by watchman in the villages. Throughout the day this discussion appeared viral on social media, the villagers have expressed different reactions regarding the confirmation of the case.

फरीदाबाद के जाजरू गांव में दो बार तेंदुआ देखा गया।

यहां के सीसीटीवी फुटैज में भी तेंदुआ जैसा जानवर दिखा है।

इसके बाद गांव सागरपुर में तेंदुआ ने एक महिला के हाथ पर पंजे मारे हैं।

अब शुक्रवार को पलवल जिले के गांव देवली और मांदकौल में तेंदुआ देखे जाने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर दिन भर चलती दिखाई दीं।

हालांकि ग्रामीणों में तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि को लेकर संशय बना रहा।

इसके बावजूद चौकीदार द्वारा गांव में मुनादी की गई कि ग्रामीणों को लाठियों, जेली, बल्लम आदि लेकर ही खेतों पर जाना चाहिए। ताकि अगर ऐसा कुछ हो, तो वे अपना बचाव कर सकें।

वहीं गदपुरी थाना इंचार्ज और बघौला चौकी इंचार्ज की मानें, तो गांव में तेंदुआ देखे जाने की जानकारी उनके सामने भी आई है, जिसे लेकर उन्होंने अपनी टीमें गांव में भेजी हैं। ताकि इसकी सच्चाई का पता लगाया जा सके।

मांदकौल गांव निवासी हरकेश कौशिक ने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वह सुरक्षा कारणों को देखते हुए बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें।

गांव मांदकौल के सरपंच देवेंद्र ने बताया कि ऐसा मामला जानकारी में आया है, जिसके चलते ग्रामीणों यह चेतावनी दी गई है।

 

Related posts