फरीदाबाद। आशा वर्करों ने बुधवार को लघु सचिवालय का घेराव किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर से लगभग 500 आशा वर्करों ने राजस्थान भवन के सामने एकत्रित होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा वर्कर प्रोत्साहन राशियों का भुगतान करो आशा वर्करों को पक्का करो के नारे लगा रही थीं। उनका हौसला काफी बुलंद था। सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
Faridabad: Asha workers stage Gerao of mini secretariat
Faridabad. Asha workers surrounded the mini secretariat on Wednesday. As per the predetermined schedule, about 500 Asha workers from across the district gathered in front of Rajasthan Bhawan and raised fierce slogans against the Haryana government. Pay Asha Worker Incentives His spirits were very high. Accusing the government of ignoring his demands.
सभी आशा वर्करों ने उपायुक्त कार्यालय के सम्मुख एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व यूनियन के प्रधान अनीता भारद्वाज कर रही थीं।
मौके पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रजिस्टर्ड नंबर 1266 के सर्कल सचिव धर्मवीर वैष्णव सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान करतार सिंह मिड डे मील की प्रधान कमलेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
जिला मुख्यालय पर आशाओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने राज्य सरकार पर आशा वर्करों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि विगत 7 अगस्त से आशा वर्कर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार इनकी वाजिब मांगों को लागू नहीं करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो, न्यूनतम वेतन लागू करो, प्रोत्साहन राशि का भुगतान करो जोखिम भत्ता ₹4000 देने, ईएसआई एवम् पीएफ का लाभ देने, एएनएम की भर्ती में आशा वर्करों को वरीयता प्रदान करने, आशा वर्करों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कमरा बनाने, इनको स्मार्टफोन देने, पहचान पत्र प्रदान करना, इत्यादि हैं, लेकिन सरकार वर्ष 2018 में स्वीकृति हुई मांगों को भी क्रियान्वित नहीं कर रही है।
आज के प्रदर्शन को पूजा गुप्ता और रेखा शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया।