फरीदाबाद कोरोनाः डीएम यशपाल ने 15 संस्थाओं की बिल्डिंग का किया अधिग्रहण, संस्थाओं को कब्जा सौंपने के आदेश

 

फरीदाबाद। जिलाधीश यशपाल ने हरियाणा अनुरोध व अधिग्रहण अचल संपति अधिनियम, 1973 तथा महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत जारी हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 के तहत आदेश पारित कर कोविड सेंटर बनाने के लिए 15 संस्थाओं के भवनों का अस्थाई रूप से अधिग्रहण करने बारे आदेश जारी किए हैं। इससे पहले भी डीएम 10 संस्थाओं के भवनों का इसी तरह अधिग्रहण कर चुके हैं।

Faridabad Corona: DM Yashpal acquires building of 15 institutions, orders to hand over possession

इन भवनों में गांव आलमुपर स्थित बीएस अनंगपुरिया, छात्रावास, गांव धौज स्थित अल्फला स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, गांव नचौली स्थित लिंग्या यूनिवर्सिटी, आईटीआई सिकरोना, मोटूका स्थित नवोदय स्कूल के डोमिट्री व मल्टीपरपज हॉल, सीकरी स्थित डेरा राम रहीम, मोहना स्थित राजकीय स्कूल, लधियापुर स्थित दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज शामिल हैं।

इसी प्रकार एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला, एनआईटी स्थित खान दौलतराम धर्मशाला, डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला तथा सेक्टर-30 स्थित सामुदायिक सेंटर, अनंगपुर डेयरी में सामुदायिक भवन, सूर्य नगर में सामुदायिक सेंटर अंबेडकर भवन, सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन को भी अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया है।

जिलाधीश ने इन संस्थानों के प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि वे संबंधित इंसीडेंट कमांडर को इन भवनों को कोविड केयर संेटर बनाने के लिए सौंप दें।

सूत्रों का कहना है कि भविष्य में भी इसी तरह अन्य संस्थाओं के भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा।

Related posts