फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को 161 नए करोना मरीज पाए गए। 217 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9669 हो गयी हैं। 2 मरीजो की मृत्यु हुई है।
Faridabad: Corona patients toch nearly ten thousand mark, 2 died on Thursday
Faridabad. On Thursday, 161 new Karona patients were found in the district. 217 patients have been sent home after recovering. 2 patients have died. The total number of infected in the district is now approaching 10,000, but the relief is that the recovery rate has improved further to 89.7 percent.
जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब लगभग 10 हजार पहुंचने वाली है,ल लेकिन राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट और सुधरकर 89.7 प्रतिशत हो गया है।
बीते चौबीस घंटे में एनआईटी 5 के एक 49 वर्षीय व्यक्ति और न्यू जनता कॉलोनी के 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बृहस्पतिवार को पाए गए 161 संक्रमित ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढद्व एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ी कलां, एसजीएम नगर, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर 3, 15, 16, 19, 23 और पन्हेड़ा खुर्द के निवासी हैं।
60337 होम आइसोलेशन पर
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 60199 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 21881 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 38318 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 60337 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 86634 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 76448 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 517 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 9669 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 269 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 586 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 8676 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 48 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।
इसी के साथ 08 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 161 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।