फरीदाबाद। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 195 नए मरीज पाए गए और 294 मरीजांे को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मृत्यु हुईं है। वहीं स्वस्थ होने की दर 91.5 प्रतिशत हो गयी है।
Faridabad: Corona recovery rate improved, most patients met NIT 2, 3, 4, Sector 11, 19, Mohana, Anakheer
Faridabad. On Saturday, 195 new patients of the corona virus were found in the district and 294 patients have been sent home today when they are healthy. 1 patient has died in the last 24 hours. At the same time, the rate of recovery has been 91.5 percent.
जिले में रिकवरी रेट सुधरना राहत की बात है।
फरीदाबाद में एक बार तो रिकवरी रेट 92 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
उसके बाद बड़ी संख्या में मरीज पाए जाने लगे, तो रिकवरी रेट गिरकर 88 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जो अब सुधरकर एक बार फिर 91.5 प्रतिशत हो गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान सेक्टर 86 निवासी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हुई है और कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 213 पर पहुंच गया है।
43 मरीज गंभीर हालत में
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 114063 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 70907 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 42943 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1040 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 193101 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 173673 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 307 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 19121 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 376 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1040 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 17492 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 43 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 195 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
अब जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 85.5 दिन व रिकवरी रेट 91.5 प्रतिशत है।
आज इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीजः
- Sec-11 (6), NIT-2 (6), NIT-4 (6),
- Mohna (5),
- NIT-3 (4), Ankhir (4), Sec-19 (4),
- Sec-18 (3), NIT-5 (3), Saran (3), NIT-1 (3), Sec-30 (3), Janta colony (3), Nangla (3), Tigaon (3), Housing board colony (3), Friends colony (3), Mahavir colony (3),
- Sec-15 (2), Khatri wada (2), Jeevan nagar (2), Adarsh nagar (2), Sihi (2), Ajronda (2), Basantpur (2), Old FBD (2), Amarnagar (2), Mojpur (2), Mewla Maharajpur (2), Sikri (2), Tajupur (2), Krishna colony (2), Rajiv colony (2), Palla (2), Charmwood (2), Ismailepur (2), Samaypur (2), Sec-55 (2), Bharat colony (2), Jawahar colony (2), Parwatiya colony (2), Tigaon (2), Bhatola (2), Sec-29 (2), Sec-85 (2), Sec-76 (2), Sec-9 (2), Sec-7 (2), Palla (2), Ashoka enclave (2), Badoli (2), Kheri kalan (2), Sec-87 (2),
- Spring Field colony (1), Bhoor Colony (1), Bhupani (1), Puri prayanam (1), Sainik colony (1), Vinay nagar (1), Surya vihar (1), Shiv durga vihar (1), AC Nagar (1), Dayalpur (1), Fatehpur tagga (1), Nawada (1), Mirzapur (1), Adarsh colony (1), Sec-14 (1),
- Other area (49)