फरीदाबादः एक लाख पर कोरोना टैस्ट रेट 4689, नए 169 संक्रमित मिले

फरीदाबादः जिले में कोरोना टैस्ट की दर एक लाख पर अब 4689 हो गई है। भविष्य में सुविधाएं बढ़ने यह दर और सुधरने की उम्मीद की जा रही है। बुधवार को 169 नए संक्रमित मिले हैं और दो मृत्यु दर्ज की गई हैं।

Faridabad: Corona test rate 4689 for one lakh, new 169 infected found

Faridabad: The rate of corona test in the district is now 4689. This rate is expected to improve further in future. On Wednesday, 169 new infections have been detected and two deaths have been recorded. According to sources, a 66-year-old aged man of Bhudatta Colony and a 72-year-old of Jawahar Colony have died. He had other diseases besides corona.

सूत्रों के अनुसार भूदत्त कॉलानी के एक 66 वर्षीय वृद्ध और जवाहर कॉलोनी के एक 72 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हुई है। उन्हें कोरोना के अलावा अन्य रोग भी थे।

नए 169 संक्रमित बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ी कलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 3, 15, 16, 19, 23, महावीर कॉलोनी, पन्हेड़ा खुर्द, पल्ला और भारत कॉलोनी के निवासी हैं।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया जिला में अब तक 59076 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 21536

लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 37540 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 59212 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 84404 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 74508 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 388 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 9508 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 264 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 703 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 8405 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 136 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 40 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 169 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts