फरीदाबाद। टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अवैध कालोनियों में लगातार तोडफोड की जारी है। जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद की टीम द्वारा आज वीरवार को गाँव सीकरी में की राजस्व सम्पदा में सीकरी-हरफला रोड पर 3 अवैध कालोनियां जो कि लगभग 10 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं इन कालोनियों में जिला प्रशासन की मदद से भारी तोड़फोड़ की गई।
Faridabad: DTP Enforcement demolish 3 illegal colonies
Faridabad. Illegal construction in 3 colonies demolished by the team of District Town and Country Planner, Enforcement, Faridabad, with the help of District Administration, which were being developed on about 10 acres of land on the Sikri-Harfla road in the revenue estate of village Sikri.
तोडफोड की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा 9 रिहायशी निर्माण, 1 डीलर आॅफिस व 30 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोडफोड की कार्यवाही की गई।
विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है, जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लाॅट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
तोडफोड की कार्यवाही के दौरान नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट, रामकुमार, सीकरी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल मौजूद थे।
डीटीपी नरेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने 15 तोडफोड की कार्रवाई की गई थीं, जिनमें बड़ी संख्या में रिहायशी निर्माण, औद्योगिक निर्माण, कमर्शियल निर्माण व अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क को तोड़ा गया था। इस महीन में भी काफी संख्या में तोडफोड प्रोग्राम बनाये गये हैं।