फरीदाबाद: तिगांव में 2 बच्चे कटी हुई पतंग लूट रहे थे, गड्ढे में गिरने से मौत

फरीदाबाद। जिले के सबसे बड़े कस्बे तिगांव में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे कटी हुई पतंग के पीछे दौड़ रहे थे कि गड्ढे में जा गिरे।

Faridabad: 2 children were running behind a kite in Tigaon, death due to falling in a pit

Faridabad. Two children died due to drowning in a pit in Tigaon, the largest town in the district. The children were running behind the kite that fell into the pit.

सूत्रों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए बच्चे सुंदर पुत्र राकेश तथा कार्तिक पुत्र दर्शन हैं।
ये बच्चे तिगांव के भैंसरावली रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं।
मृतकों में एक 10 साल का और एक 6 साल का है।
मृतक सुंदर के पिता राजेश ने बताया कि हाउस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ही खेतों में मिट्टी को दी जा रही है। इसलिए खेतों में 5 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में डूबने से ही उनके बेटे और उनके एक पड़ोसी के बेटे की मृत्यु हुई है।
राजेश ने बताया कि उन्होंने बुधवार की शाम को अपने बेटे की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परेशान होकर वह अपने घर वापस लौट आए। तभी एक बच्ची ने बताया कि सुंदर खेतों में पड़ा हुआ है। वह खेतों की तरफ गए, तो बच्चों को निकालने के लिए गड्ढे में उतरे। वह भी डूबते-डूबते हुए बचे। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भी बचाया। फिर बच्चों के शव निकालकर बाहर किए और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Related posts