फरीदाबाद। बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर का ताला तोड़कर चोर गुल्लक चोरी कर ले गए। गुल्लक में 50 से 60 हजार रुपये की राशि बताई जा रही है। मंदिर प्रबंधन का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। मंदिर के पुजारी मामला दर्ज करवाने के लिए कई बार थाने में जा चुके हैं।
Faridabad: First thieves have not spared the temple, now the police is not showing mercy
Faridabad. Breaking the lock of a temple located in the BPTP police station area, the thieves stole the piggy bank. The amount of Rs 50 to 60 thousand is being told in Gullak. The temple management alleges that despite the complaint, the police has not registered a case yet. The temple priests have gone to the police station several times to register a case.
मंदिर के पंडित नीरज ने बताया कि सेक्टर-75 गोल्डन गेट के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर में चार-पांच दिन पहले चोरों ने ताला तोड़कर वहां से गुल्लक चोरी कर ले गए। गुल्लक में करीब 50 से 60 हजार रुपये थे। घटना का पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बीपीटीपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। इसके बावजूद अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पंडित नीरज का आरोप है कि वे खुद कई बार थाने में जाकर शिकायत कर मामला दर्ज करवाने के लिए कह चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उन्होंने बताया कि जल्द ही यदि मामला दर्ज नहीं हुआ, तो वे पुलिस आयुक्त ओपी सिंह से मुलाकात मामला दर्ज करने की गुहार लगाएंगे।