फरीदाबादः कोरोना के खात्मे के संकल्प सहित निकली गणपति यात्रा

फरीदाबाद। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के आवास से हर्षपूर्वक प्रथम पूज्य गणपति जी की शोभा यात्रा निकाली गई। कोरोना महामारी के चलते लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विघ्नहर्ता का स्वागत किया।

Faridabad: Ganapati Yatra with resolution to end Corona

Faridabad. Shobha Yatra of the first worshiped Ganapati was taken out of the residence of former Industries Minister Vipul Goyal. In the wake of the Corona epidemic, people followed the social distance and welcomed Vighnaharta.

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने प्रातः बप्पा के स्वागत में गणपति बप्पा मोरया के गगन चुंबी उदृघोष के साथ शोभायात्रा का श्री गणेश किया।

उन्होंने अपने फरीदाबाद आवास पर विघ्नहर्ता गणेश भगवान की स्थापना की और क्षेत्र के लोगों के सारे कष्टो को दूर करने एवं देश को कोरोन वायरस से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की।

इस गणेश उत्सव में मंत्री विपुल गोयल ने समाजिक दूरी के साथ महामारी से बचाव हेतु निर्देशो का भी पालन किया।

 

Related posts