फरीदाबाद। सेक्टर 16 सड़क हादसा। सुबह का सवेरा और अचानक मचा कोहराम। हरियाणा के Faridabad जिले में आज की सुबह सामान्य नहीं रही। Sector 16 स्थित Police Post के समीप एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। Holy Child Public School की एक बस, जो बच्चों के सुनहरे भविष्य की उम्मीदें लेकर स्कूल की ओर बढ़ रही थी, अचानक एक हादसे का शिकार हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, बस और एक Motorcycle के बीच हुई इस भिड़ंत में अन्य वाहन भी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जैसे ही यह Accident हुआ, वहां से गुजर रहे राहगीरों के दिल दहल गए। कुछ मासूम Students जो अपनी किताबों और बस्ते के साथ शिक्षा के मंदिर जा रहे थे, वे अचानक चोटिल हो गए। इस पूरी घटना का एक Viral Video इंस्टाग्राम पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें टक्कर की भयावहता को साफ देखा जा सकता है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायल छात्र-छात्राओं को बस से बाहर निकाला
घायलों को तुरंत नजदीकी Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए Investigation शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर School Bus Safety और यातायात नियमों के पालन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। Parents में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भारी चिंता देखी जा रही है।
